नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता बिहार के बाद भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) देशभर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की कवायद तेज कर दी है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देशभर सफलता पूर्वक बिना किसी बाधा के एसआईआर कराने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ दो दिवसीय बैठक शुरू की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त एसएस संधू और डॉ. विवेक जोशी ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र संस्थान और चुनाव प्रबंधन में शुरू हुई यह बैठक गुरुवार को भी जारी रहेगी। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में आयोग के शीर्ष अधिकारियों और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों न...