रीवा, अप्रैल 19 -- कहते हैं कि इश्क एक आग का दरिया है और उसमें डूब कर जाना है, जिसमें आगाज तो बेहतर होता है लेकिन अंजाम क्या होगा इसकी किसी को खबर तक नहीं रहती। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया तकिया मोहल्ले में सामने आया है। जहां तकिया में निवास करने वाले सैफ खान उर्फ बुग्गा ने उल्फत जहां नाम की युवती को अपने इश्क के जाल में फंसाया और बेहतर जिंदगी के सब्ज बाग दिखाकर परिजनों की रजामंदी लेते हुए उससे निकाह कर लिया। निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच पैसों की तंगी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो घर की दहलीज से निकलकर थाने के गलियारों तक जा पहुंचा। पुलिस ने नव दंपति को समझाइश दी और विवाद में सुलह कराने के बाद युवक युवती को उनके घर भेज दिया। ऐसा एक बार नहीं दर्जनों बार हुआ। आखिरकार शनिवार की सुबह ल...