नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- टीवी के डांस रियलिटी शोज में जज बनी नजर आने वाली कोरियोग्राफर गीता कपूर सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। गीता ने कोरियोग्राफर फराह खान के साथ बतौर उनकी असिस्टेंट काम किया किया था। टीवी पर शोज जज करने से पहले गीता ने कई फिल्मों में फराह खान को असिस्ट करते हुए डांस सॉन्ग कोरियोग्राफ किए हैं। यहां तक कि फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'तुझे याद ना मेरी आई' में उन्हें देखा गया था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गीता पहले भी फिल्मों में एक छोटे से किरदार में नजर आ चुकी थीं।गीता मां थी शाहरुख खान की फिल्म में गीता का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। ये सॉन्ग 1995 में आई शाहरुख खान और दीपा मेहता की फिल्म 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया' में नजर आई थीं। इस फिल्म के गाने आजा आजा में घुड़सवारी कर रही घुंगराले बालों वाली लड़की...