सिद्धार्थ, अप्रैल 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। किसान अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर गेहूं की बिक्री करें, 48 घंटे में गेहूं बिक्री का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने से संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर शनिवार को कहीं। डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 में शासन की ओर से समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। जनपद को 45000 कुंतल गेहूं क्रय लक्ष्य प्राप्त हुआ है। गेहूं खरीद 15 जून तक चलेगा। जनपद में गेहूं खरीद 2025-26 के लिए पांच क्रय एजेंसियों के कुल 67 केंद्र संचालित हैं, जिसमें खाद्य विभाग के 28, पीसीएफ के 25, पीसीय...