आजमगढ़, अगस्त 1 -- आजमगढ़ । जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अन्त्येष्टि स्थल निर्माण के लिए शासन से जिले को 24 का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसके तहत अंत्येष्टि स्थल निर्माण के चयन का अधिकार मिल गया है। पहले आओ ,पहले पाओ के आधार पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमतगढ, महराजगंज, कोयलसा, बिलरियागंज, रानी की सराय एवं लालगंज ब्लाक में पांच वर्षों में कोई अन्त्येष्टि स्थल का आवंटन पंचायती राज विभाग द्वारा नहीं किया गया है। विकास खंड अतरौलिया, पल्हनी, ठेकमा, मार्टीनगंज, पल्हना, तहबरपुर एवं जहानागंज में क्रमश: 01, 02, 02, 03, 03, 03 एवं 03 का आवंटन किया गया है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो एवं पूर्व से किसी योजना से अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण क...