चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा प्रतिनिधि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। जिले के अलग-अलग स्कूलों में प्रवेश को लेकर अभिभावकों ने तैयारी तेज कर दी है। 15 नवंबर के बाद से अधिकांश स्कूलों में नर्सरी के फॉर्म मिलने लगेंगे। डीपीसी स्कूल में नर्सरी की कुल 60 सीटें निर्धारित हैं। यहां 20 नवंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 तय की गई है। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल में 20 सीटें उपलब्ध हैं, जहां दिसंबर से फॉर्म वितरण प्रारंभ होगा और जनवरी से अप्रैल 2026 तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। विवेकानंद आदर्श विद्यालय चतरा में 40 सीटें हैं। यहां फरवरी से अप्रैल तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे और सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इसी तरह होली गार्डन नेशनल पब्लिक स्कूल में 35 सीटें हैं...