संतकबीरनगर, दिसम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली और अपने मायके बस्ती के कलवारी क्षेत्र से 10 दिन पहले लापता हुई नीलम मौर्या की तीन दिन पूर्व संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में घाघरा नदी में उतराती लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। वहीं समय पूर्व पैदा हुई महिला की तीन माह की बच्ची की परवरिश और भविष्य संवारने की चुनौती है। पोस्टमार्टम हाऊस पर आए लोग इसे कुदरत की त्रासदी बताते हुए कह रहे थे कि पहले रोशनी छिनी, फिर मां भी दुनिया छोड़ गई,. अब मासूम की जिंदगी में अंधेरा छा गया है। पोस्टमार्टम हाऊस पर एक कोने में बैठे बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र के सहारनपुर के रहने वाले पीड़ित पिता फुर्ती लाल मौर्या सिसक-सिसक कर रो रहे थे। उनके आस-पास सिद्धार्थनगर जिले के डुम...