पटना, जून 20 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जिन्होंने बिहार को बदहाली की गर्त में ढकेला उन्हें आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल के दौरान बढ़ता बिहार नहीं सुहा रहा है। तेजस्वी यादव को अपने पिता से भी सवाल पूछना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि अपने माता-पिता के 15 वर्षों के कुशासन को याद करने की जगह नेता प्रतिपक्ष फर्जी आंकड़ों का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं। उनके पिता लालू प्रसाद कांग्रेस शासित यूपीए सरकार में किंगमेकर की भूमिका में थे, लेकिन बिहार के विकास के लिए उन्होंने क्या-क्या काम करवाए ये जरा उन्हें अपने पिता से पूछना चाहिए? श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी को फर्जी आंकड़े दिखाने और सवाल पूछने की जगह विकास की वर्तमान सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही लालू-राबड़ी के जंगलराज के लिए लोगों ...