छपरा, दिसम्बर 11 -- छपरा , हमारे संवाददाताl जिले के पहलेजा थाने के नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन गुरुवार को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने कियाl यह नया थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। उद्घाटन के बाद एसएसपी पहलेजा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर एवं थानाध्यक्ष पहलेजा उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में पहलेजा थाना के थानाध्यक्ष अनुराधा सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों और चौकीदारों को पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान पहलेजा थाना के सभी अभिलेखों व पंजियों की जाँच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरि...