छपरा, मई 10 -- सोनपुर। एसडीपीओ के निर्देश पर सोनपुर और नयागांव में शराब एवं अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पहलेजा थाने के गंगाजल गांव के सामने गंगा नदी उस पार दियारा में छापेमारी कर पुलिस ने एक तरफ जहां शराब की दो भट्ठी को ध्वस्त कर दिया, वहीं लगभग 1000 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व पहलेजा थाने के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पहलेजा थाने के गंगाजल गांव के सामने गंगा नदी उस पार गंगाजल दियारा में छापेमारी कर शराब की दो भट्ठी को ध्वस्त किया गया । वहीं लगभग 1000 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट किया गया ह...