छपरा, जुलाई 19 -- पहलेजाघाट धाम में पांच करोड़ की लागत से बनेगा गंगा द्वार और हाईमास्ट लाइट पर्यटन मंत्री ने किया पहलेजाघाट धाम में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित टेंट सिटी और श्रावणी मेले का शुभारंभ पर्यटन विभाग की ओर से कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए की गयी है विशेष व्यवस्था 12 पहलेजा घाट घाम में सावनी मेले का उद्घाटन करते पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह सोनपुर, संवाद सूत्र। प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। पहलेजाघाट धाम को भी हरिहरनाथ कारिडोर से जोड़ कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। पहलेजाघाट धाम में पांच करोड़ की लागत से गंगा द्वार का निर्माण और स्थायी रूप से हाईमास्ट लाइट लगायी जायेगी । उन्होंने कहा कि सावन के महीने में...