नई दिल्ली, मई 4 -- IPL 2025 में आज से पहले आंद्रे रसेल ने सिर्फ 72 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 10 मैचों में सिर्फ 5 छक्के निकले थे। स्ट्राइक रेट भी 130 के आसपास था। यहां तक कि जब वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सीजन के 11वें मैच में उतरे तो पहली 9 गेंदों में 2 रन बना सके। स्पिनरों के सामने वे फिर से संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में लगा कि वे आउट ऑफ फॉर्म हैं और जल्दी आउट हो जाएंगे, लेकिन जैसे ही तेज गेंदबाजों का आगमन हुआ तो उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। आंद्रे रसेल का खाता इस मैच में छठी गेंद पर खुला था। अगली तीन गेंदों में उन्होंने एक और रन बनाया। इसके बाद चौका जड़ा और फिर चौके-छक्के की झड़ी लगा दी। आंद्रे रसेल ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वे 25 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन...