बागेश्वर, सितम्बर 6 -- जिला पंचायत की नव गठित बोर्ड की पहली बैठक में सभासदों ने गांव में होने वाले कार्यों को टेंडर प्रक्रिया से करने का विरोध किया है। उन्होंने संपत्ति टैक्स का भी विरोध किया। सदस्यों ने कहा कि वह लोगों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए बोर्ड में आए हैं। अपने क्षेत्र का समुचित विकास कराने का भी संकल्प लिया। इससे पहले सात कांग्रेस सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। इससे पहले गोपा धपोला, बलवंत नेगी, बलवंत राम, राजेंद्र नेगी, विजया कोरंगा सुंदर गड़िया तथा सरोज आर्या ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद बैठक में सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। इसके बाद सदस्य जनार्दन लोहुमी ने संपत्ति टैक्स पर सवाल उठाए। संपत्ति टैक्स का सदस्यों ने विरोध कि...