बगहा, जून 25 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सोमवार की रात हुई झमाझम बारिश से बगहा के आधा दर्जन वार्ड बारिश की पानी में डूब गये। नगर के आधा दर्जन वार्ड की सड़को से बारिश के पानी का निकासी नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे मोहल्ले वासियों समेत अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर वार्ड में नप प्रशासन की कुव्यवस्था व लापरवाही के प्रति खासा नाराजगी बनी हुई है। बारिश से एनएच 727 रत्नमाला मोड़ मध्य वद्यिालय के समीप मुख्य सड़क पर बारिश के पानी से जलजमाव की स्थिति बन गई है। जिससे लोगों को आवागमन भी परेशानी हो रही है। नगर के वार्ड नंबर 14 ,15 शास्त्री नगर, वार्ड नंबर 17 ,18 गांधीनगर ,वार्ड नंबर 16 पारस नगर, वार्ड नंबर 27 पावरिया टोला ,वार्ड नंबर 30 अहिरानी टोला, वार्ड नंबर 31 दलित बस्ती आदि वार्ड ...