भभुआ, जून 18 -- नाली की उड़ाही नहीं किए जाने से दुकानों के आगे जमा हो गया पानी रात में बारिश होने पर दुकान में रखे सामान के भींगर नष्ट होने की आशंका (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में कई दुकानों के सामने जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। इससे दुकानदारों व खरीदारी करने आए ग्राहकों को परेशानी हो रही है। बाजार के गोरख गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, अनिल सिंह, सहदेव गुप्ता, कमलेश बिंद, मोती राम सहित अन्य दुकानदारों की दुकान के आगे वर्षा का पानी जमा हो गया है। उक्त दुकानदारों ने बताया कि बाजार की नाली कचरा से जाम है। बार-बार मांग करने के बाद भी इसकी उड़ाही नहीं की गई। अभी तो यह पहली बारिश है। अगर नाली की उड़ाही नहीं की गई और रात में...