पूर्णिया, मई 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। पहली ही बारिश में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के पानी का बहाव नहीं हो रहा है। एनएच 107 से कोसी प्रोजेक्ट होकर मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर रहमत नगर में सड़क पर जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बस्ती के नाले का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है इसके कारण यहां सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। हाल के दिनों में बारिश होने के कारण यहां काफी जलजमाव हो गया है जिस होकर लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। यहां तक की बाइक एवं चार चक्का वाहन को भी गुजरने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों द्वारा उक्त सड़क ...