गौरीगंज, अगस्त 18 -- शुकुलबाज़ार। संवाददाता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनी शिवली रोड से पूरे बहादुर गोडियन मार्ग की सड़क पहली ही बरसात में बह गई। मांझगांव पानी टंकी और पूरे बहादुर गांव के पास सड़क टूटने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। कई जगह गहरे गड्ढों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। करीब 6.675 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लखनऊ की मेसर्स वासु इंटरप्राइजेज को कराया गया था। बरसात की शुरुआत के साथ ही जगह-जगह सड़क उखड़ गई और किनारे धंसने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में भारी लापरवाही की और घटिया सामग्री का प्रयोग किया। पूरे बहादुर गांव निवासी रामअवध ने कहा कि पहली बरसात ही सड़क बहा ले गई। ठेकेदार की मिलीभगत साफ झलक रही है।वहीं अनूप पांडे का कहना था, सालों की मांग के बाद स...