नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- पाकिस्तान की टीम को रविवार को एशिया कप के छठे मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने पाकिस्तान की टीम काफी अनुभवहीन लगी। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। पाकिस्तान के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में मिली शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों को आड़े हाथ लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सईम अयूब की बल्लेबाजी को लेकर अफरीदी नाखुश दिखे। उन्होंने सईम को सलाह भी दी थी लेकिन उन्होंने उसे फॉलो नहीं किया। शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से कहा, ''इन बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए रन बनाने होंगे। सईम अयूब को अपना दिमाग ठंडा रखना चाहिए। उसे बताया है कि दिमाग ठंड़ा रखो। हालात देखो, पिच देखो, पहली ग...