जहानाबाद, जुलाई 14 -- कलेर, निज संवाददाता। जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवा शिव मंदिर में श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सूर्योदय से पहले ही जल उठाने का क्रम शुरू हो गया था, जिसमें श्रद्धालु भक्त पोखर का जल लिए, बोल बम के नारों के साथ मंदिर प्रांगण की ओर बढ़ते देखे गए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मधुश्रवा शिव मंदिर में जलाभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा, भांग, सिंदूर, रोली, अक्षत, फूल और विभिन्न पूजा सामग्रियों के साथ भोलेनाथ की आराधना की। मंदिर परिसर में हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शनिदेव मंदिर के पुजारी अंकुश गिरी ने बताया कि श्रावणी मास के दौरान जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उ...