सहरसा, जुलाई 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न शिवालयों में उमड़ पड़ी। भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों खासकर महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा गया।शहर के शंकर चौक स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी सहित अन्य शिवालयों व मंदिरों में हर हर महादेव, जय भोले शंकर, ऊं नम:शिवाय के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा।सुबह मंदिरों के पट खुलते हीं शिव भक्त श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे।हर हर महादेव के जयघोष से आसमान गूंज रहा था।धूप, अगरबत्ती की खुशबू से वातावरण महक रहा था।मंदिर परिसर में ही बेलपत्र, फूल, भांग, फलफूल आदि की दुकानें सजी हुई थीं।माहौल धार्मिक बना हुआ था।शिवलिंग पर फूल माला के साथ ही भांग, धतूरे, दूध, फल, मिठाई आदि चढ़ाया गया। सावन की सोमवारी में महिला व्रतियों व श्रद...