सहरसा, जुलाई 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। श्रावण मास की पहली सोमवारी के अवसर पर अनुमंडल के प्रसिद्ध मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट स्थित मंदिर में हजारों डाक बम, कांवर बम, साधारण बम एवं मोटरसाइकिल बम ने गगनभेदी जयघोष के साथ जलाभिषेक कर बाबा मटेश्वर का दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर "बोल बम", हर हर महादेव" और मटेश्वर बाबा की जय" जैसे नारों से गूंज उठा। श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन: मधेपुरा के सांसद एवं पूर्व मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने मंदिर परिसर स्थित मुख्य द्वार पर फीता काटकर मेला का उदघाटन किया। उदघाटन से पूर्व उन्होंने बाबा मटेश्वर का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सह न्यास समिति अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, पूर्व मेयर रेणु सिन्हा, प्रखंड प्रमुख शवनम कुमारी, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विनय यादव, न्यास समिति सचिव जगघ...