मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पर्यटन विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पहली सोमवारी को रामदयालु महाविद्यालय टेंट सिटी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने सभी का स्वागत किया। उपसमाहर्ता जूली पांडे ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम कलाकारों के मनोबल को बढ़ाएगा एवं शिवभक्तों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति पटना से आई नीतू कुमारी नवगीत ने गणेश वंदना की दी। नीतू कुमारी नवगीत एवं सविता राज के द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति की गई। ढोलक पर धनंजय कुमार, पैड पर प्रिंस कुमार और की बोर्ड पर मनीष कुमार ने नीतू कुमारी नवगीत एवं सविता राज का साथ दिया। दूसरी प्रस्तुति मोनी झा ने दी। उन्होंने पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति दी। तीसरी प्रस्तुति ...