धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता श्रावण मास की पहली सोमवारी पर पूरा शहर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। सुबह से ही सभी शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। महादेव को दूध, दही, मधु, गंगाजल के साथ भांग, धतूरा, बिल्वपत्र अर्पित किए गए। पहली सोमवारी पर महादेव का दिव्य शृंगार हुआ। मंदिर को भी फूल माला और लाइटिंग से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूरा दिन लोग शिव की भक्ति में डूबे रहे। इस बार कुल चार सोमवारी पड़ रही है। पहली सोमवारी पर धनिष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग में महादेव पूजे गए। गणेश चतुर्थी ने पहली सोमवारी को और भी दिव्य बना दिया। भुईंफोड़ मंदिर में मंगलाआरती के बाद भक्तों का कतार शहर के सबसे बड़े और सिद्ध शिव मंदिरों में से एक भुईंफोड़ मंदिर में सुबह की शुरुआत प्रात: चार बजे मंगलाआरती हुई। पहली सोमवारी पर मंगलाआरती में भी शामिल ...