समस्तीपुर, जुलाई 13 -- समस्तीपुर। शिवभक्तों के आस्था के केंद्र बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। जलाभिषेक में भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन समेत प्रशासनिक पदाधिकारी भी रविवार को पूरे दिन विधि व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 4 बजे सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं वे लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर में दो दर्जन वोलेंटियर भक्तों की सेवा में लगे रहेंगे। कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर और सुविधाजनक बनाया गया है। मंदिर परिसर को दूधिया रोशनी से जगमग करने के साथ ही सुरक्षा इंतजाम को भी हाईटेक कर रखा गया है। शिव भक्तों की सुरक्षा निगरानी को सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही नगर पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया है। जलाभिषेक के लिए आने वाने वाले श...