चतरा, जुलाई 15 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित शिवालयो में सावन के पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर स्थित गंदौरी शिव मंदिर, जतराहीबाग स्थित लकलकवानाथ शिव मंदिर और पुराना कोर्ट के समीप कठौतिया शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं में अहले सुबह से ही जलाभिषेक करना शुरू कर दिया जो देर संध्या तक चलता रहा। श्रद्धालुओं के बाबा भोलेनाथ की जय जयकार हर हर महादेव के नारा से पूरा मंदिर परिसर गुंजयमान हो गया था। श्रद्धालु का मानना है कि बाबा भोलेनाथ पूरे सावन माह तक पृथ्वी पर रहते है और इस माह में उनका जलाभिषेक करने से वे प्रसन्न होते है। जिससे भक्तो का मनोवांछित मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है श्रद्धालु सावन माह में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है। जिला मुख्यालय में सबसे अ...