बोकारो, जुलाई 15 -- सोमवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में सावन की पहली सोमवारी की धूम रही। शिवालयों में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचना शुरु हो गया। नवनाथ मंदिर सेक्टर 9, सेक्टर 12 सहित अन्य कई मंदिरो में जलाभिषेक के लिए महिलाओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। पहले सोमवार के दिन मंदिरो में भी पूजा की विशेष तैयारी की गई थी। अधिकांश मंदिरो में भोले शंकर के गीत संगीत का विशेष प्रबंध किया गया था, जिस पर भक्त झूमते हुए नजर आए। वहीं कई मंदिरो में स्थानीय लोगो ने कीर्तन का आयोजन किया। रितुडीह, बासगोड़ा, चास, सोनाटाड़, मराफारी, सोलागडीह, जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, नगर के राम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, नवनाथ मंदिर, आशुतोष शिव मंदिर 4 डी, ओंकेश्वर नाथ मंदिर सेक्टर 12, दुंदीबाद शिव मंदिर, न...