मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रात के 12 बजते ही बाबा गरीबनाथ धाम हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही डाक कांवरियों का जत्था भी रात 11 बजे के बाद से शहर में प्रवेश करने लगा। सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार रात दस बजे से ही लगने लगी। रात बीतने के साथ भीड़ बढ़ने लगी तो कतार भी बढ़कर बाबा मंदिर से जिला स्कूल तक पहुंच गई। इसके साथ ही कांवरियों के जयघोष से पूरा कांवर पथ गुंजायमान हो रहा था। रात बारह बजते ही हर-हर महादेव से बाबा नगरी गूंज उठी। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि कांवरियों के लिए दो मार्ग बनाए गए हैं। साधारण और डाक बम के लिए अ...