मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम की ओर से सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं में 10 हजार लीटर गंगाजल का मुफ्त में वितरण किया गया। वाहन यार्ड प्रभारी डार्विन कुमार ने बताया कि पांच-पांच हजार लीटर के चार टैंकरों में गंगाजल मंगवाया गया था, जिसमें से दो टैंकर बच गए हैं। टैंकर को बहलखाना स्थित निगम के वाहन यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। अगली सोमवारी पर फिर से गंगाजल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में सरैयागंज टावर, धर्मशाला चौक, डीएन हाईस्कूल और कल्याणी पर टैंकर लगाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...