धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने को भारी संख्या में शिवभक्त रविवार को बाबाधाम रवाना हुए। धनबाद से बड़ी संख्या में लोग जर्लापण को बाबाधाम जाते हैं। यहां से सुलतानगंज विभिन्न वाहनों से पहुंचते है और सुलतानगंज से जल लेकर बाबानगरी को पैदल रवाना होते हैं। कांवरियों के लिए बस स्टैंड से स्पेशल बसें चलाई जा रही है। रविवार को पहले दिन कुल पांच श्रावणी मेला स्पेशल बसें चलाई गई। ट्रेंन के बाद सर्वाधिक लोग बस से ही बाबाधाम जाते हैं। बस संचालक बताते हैं कि मेला स्पेशल परमिट के लिए परिवहन विभाग में आवेदन दे रखा है। पूरे श्रावण मास में कांवरियों के रुझान के अनुसार बसों का परिचालन होगा। पहले चरण में पांच बसें रोजाना चलेगी। ये बसें धनबाद बस स्टैंड और स्टेशन रोड बस स्टैंड से खुलेगी। बसों की बुकिंग के लिए प्रतिदिन श्रद्धाल...