खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सावन की पहली सोमवारी के मौके पर जिले के शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि सोमवारी को लेकर जिले के शहर से लेकर गांव तक लोगों में काफी उत्साह था। इधर शहर के एसडीओ रोड शिवालय, लोहा पट्टी शिवालय, सन्हौली, राजेन्द्र सरोवर, सेल्स टैक्स ऑफिस के निकट, बलुआही आदि शिवालयों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। बताया जा रहा है कि खासकर महिला सर्वाधिक विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर रही थी। इस दौरान बेलपत्र, भांग के पत्ता, आक के फूल आदि भी शिवलिंग पर अर्पण किया गया। इधर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची स्वीटी, रोमा, स्वाती, आर्या, रुक्मीणि आदि ने बताया कि भगवान शिव से आज के दिन मांगे गए हर मुरादें पुरी होती है। मुंगेर गंगा घाट से...