गढ़वा, जुलाई 14 -- गढ़वा, हिटी। सावन माह की पहली सोमवारी को जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों के शिवालयों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उस दौरान बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंज उठे। माहौल भक्तिमय हो गया था। श्री बंशीधर नगर स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार से लगने वाले श्रावणी मेला का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सपत्नीक और जिला के प्रधान न्यायाधीश दिनेश कुमार, अनुमंडल न्यायालय के सीनियर डिवीजन सह न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा ने रुद्राभिषेक कर किया। सभी का मंदिर के पुजारी रामचंद्र पाठक, गोपाल पाठक और गोविंद पाठक ने विधिवत पूजा अर्चना कर कराया। उस दौरान उपायुक्त ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मंदिर व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों से...