बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। पहली सोमवारी पर प्रखंड के प्रमुख मन्दिर बाबा अभयनाथ धाम सहित शहर व ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में भक्तों की भीड़ के साथ हर-हर महादेव, बोल बम के नारों से देर रात तक गूंजता रहा। शहर के प्रमुख मन्दिर बाबा अभयधाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी। वहीं सैकड़ों की संख्या में फतुहा गंगा घाट से भक्तों ने जल लेकर करीब 25 किलोमीटर का पैदल यात्रा कर मन्दिर पहुंचा और भोलेशंकर पर जलाभिषेक किया। वही सोमवारी व्रत करने बाले महिलाएं पवित्र स्नान करने के बाद हाथ मे पूजा की थाल लेकर अपने नजदीकी शिवालयों में पहुचीं और पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...