भागलपुर, जुलाई 15 -- सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सवेरे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचना शुरू कर दिए। इनमें महिलाओं और नवयुवतियों की संख्या अधिक थी। प्रसिद्ध मनोकामनानाथ मंदिर, शंकरगली प्यालापुर आपरूपी महादेव मंदिर में सर्वाधिक भीड़ दिखी। यहां लोगों ने मेला का भी आनंद लिया। इनदोनों शिवालयों के अलावा जंगलीनाथ महादेव मंदिर, श्रीनगर एवं जला सिंधु महादेव मंदिर दुलदुलिया में भी बटेश्वर एवं कहलगांव से पैदल यहां गंगाजल लेकर पहुंचे। शिवभक्तों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...