बेगुसराय, जुलाई 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बाबा हरिगिरिधाम में पहली सोमवारी को फिर से लेकर बाबा हरिगिर धाम के अध्यक्ष सह बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरव व बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने रविवार की देर शाम उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें सबसे पहले मेला के संवेदक को उसके द्वारा किए गए काम में लापरवाही को देखकर उसे शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया गया। गढ़पुरा बाजार, कुम्हारसो की तरफ और स्टेशन रोड में अविलंब लाइट लगाने को कहा गया। साथ ही, मंदिर परिसर के डेकोरेशन के काम को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा। सोमवारी पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरिगिरि धाम के वोलेंटियर को मंदिर परिसर में विभिन्न जगहों पर लगाकर उन्हें सख्ती से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। मेला समिति के अध्यक्ष के द्वारा मंदिर की दानपेटी के स्कैनर का आज विमोचन किया गया। अब मेला में आने वाले...