सहरसा, जुलाई 15 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में सावन की प्रथम सोमवारी के अवसर पर अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों ने बोल बम का नारा गुंजायमान होने लगा। लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव की पूजा कर मनवांछित फल पाने की कामना की। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भक्तों की अपार भीड़ मन्दिर पहुंच भगवान भोलेनाथ का पूजन, दर्शन करते दिखे। प्रखण्ड क्षेत्र के नाकुच स्थित नकुलेश्वर महादेव मंदिर, महिषी स्थित तारानाथ महादेव मंदिर एवं पुनाच स्थित बचेश्वर महादेव मंदिर सहित प्रखण्ड के अन्य शिवालयों में भक्तों का आना जाना लगा रहा। स्थानीय पुजारियों ने बताया कि सुबह से ही लोग पहुंचने लगे हैं। मन्दिर के इर्द गिर्द पूरी तरह मेला सा माहौल बना है। लगभग सभी शिवालयों के अगल बगल सलीके से दूकानें सजी है, जहां पूजन सामग्री, प्रसाद सहित अ...