बांका, जुलाई 14 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में शिवभक्तों का चलना अनवरत जारी है। सावन के पहले सोमवारी में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के उद्देश्य से निकले कांवरियों से रविवार शाम तक बांका का क्षेत्र गुलजार रहा। रविवार को सुबह से मौसम में गर्मी बनी रही। लेकिन गर्मी के बावजूद पथ में कांवरियों की भीड़ कम नहीं हो रही थी। इसी बीच, मौसम ने उम्मीद से परे रूप धारण कर लिया और दोपहर बाद आसमान में बादल घिर आए, जिसके बाद बारिश शुरू हुई और कांवरियों की यात्रा को आसान बना दिया। हालांकि कांवर यात्रा कर रहे शिवभक्तों के लिए क्या धूप और क्या छांव, क्या सुविधा और क्या परेशानी इन सबसे बेखबर उनका उत्साह चरम पर है। उन्हें तो बस अपनी मंजिल बाबाधाम दिखाई दे रही है। अपनी मंजिल की ओर वो बोलबम के नारों के साथ लगातार आगे बढ़ते चले जा रहे है। या...