हजारीबाग, जुलाई 15 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। सावन माह के पहली सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने जलाभिषेक किया। पहली सोमवारी को लेकर विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। प्रखंड के बरकट्ठा ब्लॉक कैंपस स्थित शिवालय, डाकडीह, कोशमा, झुरझुरी, घंघरी, बरवां, गंगपाचों, गयपहाड़ी, कल्हाबाद, गैड़ा, तुर्कबाद, चुगलामो, बरकनगागो, जतघघरा, बेडोकला, कपका, किमनिया, तूइओ, बांडासिंघा, बेलकपी, शिलाडीह, गोरहर, चेचकपी, लारहो समेत आदि स्थानों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...