देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की पहले सोमवारी को लेकर उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर सहित नंदन पहाड़ सर्किल, बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार पार्क, शिवराम झा चौक में की गई तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, पेयजलापूर्ति, शौचालय, साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था रहे, ताकि पूरे एक माह तक चलने वाले मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए बनाये गए रुटलाइन में विशेष साफ-सफाई का निर्देश दिया। झारखंड के पर्यटन ...