बेगुसराय, जुलाई 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरि धाम में सावन की दूसरी सोमवारी की देर शाम भगवान शिव का शृंगार का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित संजीव झा सोनू, पंडित रत्नेश झा द्वारा पूजा के बाद शिव और माता पार्वती की आरती की गई। उसके बाद पुष्पों से शिवलिंग को सजाया गया। गेंदा, बेलपत्र, लाल कमल समेत कई तरह के पुष्प से शिवलिंग की सजावट की गई तथा छप्पन भोग लगाए गए। इस अवसर पर भोले बाबा का रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक भी किया गया। बताया गया कि सामान्य दिनों में भी शिव शृंगार का आयोजन होता है लेकिन सावन की सोमवारी में शिव शृंगार व पूजन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर के परिसर में मौजूद थे। हर हर महादेव और बोलबम की जयघोष से पूरा वातावरण गुंजित हो रहा था। शिव शृंगार...