कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार। सावन मास की पहली सोमवारी 14 जुलाई को है और इसके लिए पूरा कटिहार जिला तैयारियों में जुटा हुआ है। आस्था, भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम सोमवार को जिले भर के शिवालयों में देखने को मिलेगा। शहर से लेकर गांव तक शिवभक्तों में उत्साह चरम पर है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों, बेलपत्रों और धार्मिक झंडों से सजाया जा रहा है। बाबा गोरखनाथ धाम हसनगंज, भारीडीह शिव मंदिर, पवई का आपरुपी शिवालय और शहर का कष्ट हरण गौरी शिव मंदिर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शिव मंदिर चौक स्थित प्राचीन मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। मंदिर प्रबंध समितियों ने पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भंडारे की विस्तृत व्यवस्था की है। गंगाजल लेने के लिए श्रद्धालु पहुंचे गंगा तट शिवभक्त रविवार के रात से ही गंगाजल लाने के लिए काढागोला घाट, मनि...