बेगुसराय, जुलाई 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। मिथिलांचल की पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरि धाम में श्रावणी मेला की पहली सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर के बाहर भी बैरिकेडिंग का निर्माण किया है और कई जगह ड्रॉप गेट बनाए हैं। बाबा हरिगिरिधाम में सोमवारी के एक दिन पूर्व रविवार से ही चहल-पहल बढ़ गई है। इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है। इस दिन लोग पवित्र गंगाजल लाने के लिए यहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिमरिया के लिए रवाना होते हैं। बाजार में भी दुकानें सज गई हैं। जलपात्र, पीठिया, झोला, शिव झंडा, पट्टी, बटुआ, कमरबंद बैग, टी-शर्ट, गमछा, टोपी आदि की बिक्री तेज हो गई है। स्टेशनरी दुकान के संचालक बिट्टू कुमार ने बताया कि इस बार कुछ नए डिजाइन में भोले के ...