बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- पहली सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब धरती से आसमान तक गूजेंगे हर हर महादेव के जयकारे प्रत्येक सोमवारी का मंत्र अलग-अलग, भोले शंकर की बरसती है कृपा शास्त्रों में पहला सोमवार को महामायाधारी की पूजा का है विधान फोटो सावन - बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि । सावन मास की पहली सोमवारी 14 जुलाई को है। इस दिन शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। धरती से आसमान तक हर हर महादेव के जयकारे गूंजेंगे। घंटे की टंकार से चारों दिशाएं शिवमय हो जायेगा। भोले शंकर की कृपा की बारिश में भक्तजन सराबोर हो जाएंगे। ऐसे तो सावन में हर दिन पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। खासकर इस मास की सोमवारी का विशेष महत्व है। ज्योतिष के जानकार पं. मोहन...