हाजीपुर, जुलाई 15 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों और मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं और शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर हर महादेव, बोलबम और ओम नमः शिवाय के पवित्र मंत्रों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति के साथ वर्षा की फुहारों के बीच अद्भुत वातावरण बना रहा। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। शिव भक्तों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक, पंचामृताभिषेक, दुग्धाभिषेक भी किया। इस दौरान ओम नमः शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव के जय घोष से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। आवासीय परिसरों में सोमवारी व्रत और पूजा की धूम रही। नगर महादेव पतालेश्वर नाथ मंदिर के अलावा स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर अनवरपुर चौक, गांधी चौक, राजपूत नगर कॉलोनी, तंगौल,...