गया, जुलाई 14 -- सावन के चौथे दिन पहली सोमवारी को शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिले भर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। शहर में सबसे ज्यादा भीड़ मार्कण्डेय मंदिर में रही। यहां अहले सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह के वक्त लंबी कतार लग गयी। मंदिर से लेकर माड़नपुर मोड़ पार तक भक्त कतार में खड़े रहे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल लगे रहे। 10 बजे के बाद भीड़ कम हुई। दोपहर बाद तक भीड़ बनी रही। मार्कण्डेय के बाद पितामहेश्वर, परम पितामहेश्वर, रामशिला मंदिर, महादेव घाट, मनोकामना शिव मंदिर, कोयरीबारी मंदिर, राजेंद्र आश्रम सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालु पूजन को आए। शिव मंदिरों के अलावा मां मंगलागौरी मंदिर और विष्णुपद मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही। यहां स्थित शिवलिंग के अलावा मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। ...