बेगुसराय, जुलाई 14 -- बेगूसराय/गढ़पुरा, हिन्दुस्तान टीम। सावन की पहली सोमवारी पर जिलेभर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अहले सुबह ही निकट के गंगा तट व पोखरों में स्नान कर भगवान भोले को जल अर्पण के लिए मंदिर की ओर रवना हो गए। इस दौरान हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान होने लगा। वहीं धूप, अगरबत्ती की सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो गया। शहर के काली स्थान चौक स्थित शिव मंदिर, कर्पूरी स्थान, सर्वोदयनगर, कचहरी चौक समेत कई शिव मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इधर,गढ़पुरा प्रखंड स्थित बाबा हरिगिरिधाम में ब्रह्ममुहुर्त के बाद भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस दौरान भगवान शंकर के जयकारे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु ...