गाजीपुर, जनवरी 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर क्लास एक से 12 वीं तक के विद्यालय 30 जनवरी को बंद रहेंगे। प्रयागराज में भगदड़ होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को जनपद से जिला प्रशासन चार पहिया वाहन को वराणसी और प्रयागराज जाने से रोक दिया था। वहीं शहर में भी प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद सुरक्षा और भीड़भाड़ को देखते प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद करने के लिए पत्र जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि पत्र जारी कर सभी प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय संचालकों को निर्देश जारी कर दिया गया है। 30 जनवरी को सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यदि कोई विद्यालय खुलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वही...