लखनऊ, मई 20 -- -ग्रीन यूपी के लिए 52.33 करोड़ पौध तैयार -प्रदेश की 1901 पौधशाला में उपलब्धता की गई सुनिश्चित, नर्सरियों के माध्यम से 47.27 करोड़ पौधे उपलब्ध कराएगा वन विभाग -सागौन, शीशम आदि के लगेंगे 18.60 करोड़ पौधे, अमरूद-आम सहित 10. 79 करोड़ फलदार पौधे लगाए जाएंगे -सहजन नीम आदि के 5.75 करोड़ औषधीय व पीपल-बरगद के 29 लाख पर्यावरणीय पौधे लगाकर यूपी की धरा पर बढ़ाई जाएगी हरियाली -सभी 18 मंडलों का लक्ष्य निर्धारित, लखनऊ लगाएगा सर्वाधिक 4 करोड़ पौधे, कानपुर मंडल को 3.13 करोड़ का लक्ष्य -नोडल अधिकारी भी किए गए नियुक्त, रामकुमार लखनऊ-बीसी ब्रह्मा गोरखपुर के नोडल अफसर लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस वर्ष भी पहली से सात जुलाई तक होने वाले महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गई है। इसके तहत इस वर्ष भी 35 करोड़ पौधरोपण किए ज...