गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक के छात्रों को छात्रवृति और प्रोत्साहन योजनाओं के लाभ देने के लिए बैंक खाते की जानकारी मांगी गई है। जिससे छात्रों के वर्दी, स्कूल बैग और स्टेशनरी भत्ते की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों के परिवार पहचान पत्र और बैंक से संबंधित सभी जानकारी वन स्कूल ऐप पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिन छात्रों के बैंक खाते नहीं खुले हुए हैं, उनके जल्द से जल्द बैंक खाता खुलवाने के लिए निर्देश दिए गए है। गुरुग्राम के राजकीय स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पौने दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण का रहे हैं। पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को 800-800 रुपये और छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों क...