मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पहली से आठवीं के सात लाख छात्र-छात्राओं की त्रैमासिक परीक्षा होगी। जुलाई के पहले हफ्ते में कक्षा के दौरान ही संबंधित विषयों की परीक्षा ली जाएगी। एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने डीईओ और डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को इसे लेकर निर्देश दिया है कि परीक्षा कदाचारमुक्त कराई जाए और इसकी व्यवस्था अपने स्तर से करें। निदेशक ने कहा है कि सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का प्रथम त्रैमासिक आकलन किया जाना है। विद्यालय अपने स्तर से इसे कराएंगे। आकलन कार्य वर्ग कक्ष में संबंधित विषय की घंटी में ही किया जाएगा। शेष विषयों की कक्षाएं पहले की तरह संचालित रहेंगी। प्रथम त्रैमासिक आकलन के लिए प्रश्नपत्र परिषद् द्वारा ई-शिक्षाकोष...