नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। अगले हफ्ते 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से नए POCO C85 5G की पहली सेल शुरू होने जा रही है। इसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा। सेल में फोन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सस्ता मिलेगा। फोन कम दाम में दमदार फीचर्स के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। सस्ता होने के बावजूद पोको के इस फोन में 6,000mAh बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सेल का तगड़ा कैमरा है। तो चलिए जानते हैं पहली सेल में फोन कितना सस्ता मिलेगा और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स मिलते हैं...ऑफर में इतना सस्ता मिलेगा फोन भारत में Poco C85 5G की कीमत 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, ग्राहक इन्हें क्रमशः...